• DR SSIC
  • DR SSIC
  • DR SSIC
  • DR SSIC
  • DR SSIC
  • DR SSIC
  • DR SSIC
  • DR SSIC
  • DR SSIC
  • DR SSIC

विद्यालय के मुख्य उदेश्य

अच्छी शिक्षा

विद्यालय का सर्वोपरी उदेश्य होता है बहेतर शिक्षा जो की हर विद्यार्थी का सर्वप्रथम अधिकार है |

खेल - कूद

एक विद्यार्थी के जीवन में जितना महत्व पढाई का होता है उतना ही महत्वा खेल-कूद का भी होता है |

वाहन सुविधा

विद्यार्थियों और अभिभावकों की बहेतर सुविधा के लिए विद्यालय में वाहन सुविधा भी उपलब्ध है |

सांस्कृतिक कार्यक्रम

विद्यालय का उद्देश्य मात्र शिक्षा देना ही नहीं अपितु सामाजिक ज्ञान से विद्यार्थियों को अवगत कराना भी है | जिसके लिए सबसे सुगम मार्ग है सांस्कृतिक कार्यक्रम |

हुनर प्रतियोगिता

बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर को बहार निकलने के लिए और एक समूह से हट के खुद को साबित करने के लिए विद्यालय में हुनर प्रतियोगिताओ का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है |

भाषा पर ध्यान

प्रत्येक मनुष्य की पहचान उसकी भाषा शैली से होती है ।इसलिए बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों की भाषा शैली सहज होना आवश्यक है | जिसके लिए हम हमेशा तत्यपर एवं कार्यरत है |

विद्यालय में होने वाले आगामी कार्यक्रम

कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अवस्य दे !

आगामी कार्यक्रम

वसंतपंचमी (वार्षिकोत्सव)

स्थानडॉ. शोभाराम स्मारक इन्टर कॉलेज - ग्राम अवसानपुर, टांडा, अम्बेडकरनगर 224145
दिन2021-02-16 || समय 09:00:00 To 15:00:00

विघालय मे 26 जनवरी झण्डा रोहण के कार्यक्रम के बाद स्वच्छता अभियान ,स्कूल चलो अभियान, की रैली बच्चों द्वारा गांव गांवमे भ्रमण कराया जाएगा।।

स्थानडॉ. शोभाराम स्मारक इन्टर कॉलेज - ग्राम अवसानपुर, टांडा, अम्बेडकरनगर 224145
दिन2019-01-26 || समय 08:30:00 To 14:30:00

विद्यालय की वेबसाइट पर आप का स्वागत है |

अपना महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए यहाँ क्लिक करे !

समय सफलता की कुंजी है |

नोटिस बोर्ड

महत्वपूर्ण जानकारिया विद्यार्थियों और अविभावको के लिए !

सुचना पटल

  • 2021-04-12
    कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की नई परीक्षा सारणी आ चुकी है।

    कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की नई परीक्षा टाइम टेबल के अनुरूप तैयारी शुरू कर दीजिए एवं टाइम टेबल से जुड़ी जानकारी दिए गए लिंक के माध्यम से आपको मिल जाएगी। https://upmsp.edu.in/Downloads/time_table_20210407.pdf

  • 2020-04-01
    बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु निवेदन

    आप सबको मेरा प्यार भरा नमस्कार प्रिय अभिभावकों एवं बच्चे से मेरा अनुरोध है कि अगर कोरोना वायरस महामारी ना होता तो विद्यालय का आज पहला दिन होता और आज हम नए सत्र का प्रारंभ करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ सभी बच्चों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि आज से ही अपना पहला दिन मान कर अध्ययन कार्य प्रारंभ कर दें। अगर आपके पास पुस्तके ना हो पुरानी भी तो आप हमारे नंबर पर9616592054 व्हाट्सएप करें अपना नंबर और क्लास हम आपको ऑनलाइन पीडीएफ किताबें प्रोवाइड करा देंगे जिससे आपका शिक्षण कार्य घर पर चलता रहे धन्यवाद।

  • 2020-03-23
    नोबला कोरोना वायरस महामारी

    आप सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कोरोना वायरस की वजह से विद्यालय 23 मार्च 2020 से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेगा पूर्ववत सूचना मिलने पर सूचित किया जाएगा।

  • 2020-03-13
    नोबला कोरोना वायरस महामारी

    आप सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है।नोबला कोरोना वायरस महामारी फैलने की वजह से विघालय दिनाक 14/03/2020 से 22/03/2020 तक बन्द रहेगा।23/03/2020 से निर्धारित समय पर विघालय खुलेगा।

  • 2020-03-07
    होली की छुट्टी

    आप सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है। कि दिनांक 08/03 /2020 से 11 /03 /2020 तक विद्यालय में होली उत्सव का अवकाश रहेगा। दिनांक 12 /03/2020 को पुनः विद्यालय पूर्व समय पर खुलेगा।

  • 2018-05-15
    विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपलक्ष में तारीख 20 मई 2018 से 19 जून 2018 तक बंद रहेगा |

    आप सभी को सूचित किया जाता है कि विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपलक्ष में तारीख 20 मई 2018 से 19 जून 2018 तक बंद रहेगा | विद्यालय 20 जून 2018 से पुनः खुलेगा l

  • 2018-05-14
    विद्यालय कार्यालय 31 मई तक प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुला रहेगा

    विद्यालय कार्यालय 31 मई तक प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुला रहेगा इसके पश्चात 20 जून तक विद्यालय कार्यालय से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9717668379 या 8004288037 पर संपर्क करे ।

  • 2018-05-08
    कक्षा 9 और कक्षा 11 के विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना प्रमाण पत्र एवं बैंक खाते की प्रति जमा कराये |

    कक्षा 9 और कक्षा 11 के विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना अपना निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के साथ यदि जिनका बैंक अकाउंट खाता नहीं खुला है वह एक बैंक अकाउंट खाता खुलवा कर उसकी फोटो कापी जमा कराये | जिससे कि विद्यालय खुलने के तुरंत बाद उनका रजिस्ट्रेशन और स्कॉलरशिप फॉर्म भरा जा सके l

  • 2018-05-03
    अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक मार्कशीट नहीं ली है वह अपनी मार्कशीट ले लें

    सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक मार्कशीट नहीं ली है वह अपनी मार्कशीट ले लें एवं उसकी एक छाया प्रति विद्यालय कार्यालय में अवश्य जमा करा दें l

  • 2018-05-01
    आधार नंबर विद्यालय कार्यालय में जमा कराये

    सभी विद्यार्थी अपना अपना आधार नंबर विद्यालय कार्यालय में जमा कराये l